NIA: आतंकियों के इरादे इस बार देश के विभिन्न शहरों में आतंकी हमलों को अंजाम देने तक सीमित नहीं थे, बल्कि माओवादियों और संगठित आपराधिक सिंडिकेट को बेहद खतरनाक हथियार मुहैया कराकर चारों तरफ हाहाकार मचाना था. आतंकियों के इन मंसूबों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक हथियार, हैंडग्रेनेड लांचर और भारी तादाद में गोला बारूद म्यांमार के रास्ते तस्करी कर भारत लाया गया था. यह खुलासा नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कोर्ट में बीते दिन दाखिल किए अपनी चार्जशीट में किया है.
उल्लेखनीय है कि एनआईए ने झारखंड के भीखन गंजू गिरफ्तारी मामले में अपनी चार्जशीट स्पेशल कोर्ट में दाखिल की है. आरोप है कि भीखन गंजू तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का जोनल कमांडर है. झारखंड सरकार ने आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1908 की धारा 16 के तहत टीपीसी को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. इतना ही नहीं, भीखन गंजू का नाम 2019 के पूर्णिया कांड से भी जुड़ा हुआ है, जिसमें भारी तादात में अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ग्रेनेड लांचर और गोला-बारूद बरामद किए गए थे.
एनआईए ने अपनी चार्जशीट ने बताया है कि बिहार पुलिस ने म्यांमार सीमा पार से तस्करी किए जा रहे अत्याधुनिक और बेहद खतरनाक हथियारों की एक खेप को पकड़ने के बाद एफआइआर दर्ज की थी। इस खेप में अत्याधुनिक हथियारों और गोला बारूद के साथ-साथ अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जैसे खरतनाक भी शामिल थे. जांच में यह बात सामने आइ है कि इन हथियारों और गोला बारूद का इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए के लिए किया जाना था.
यह भी पढ़ें: आखिरी दांव से पहले फोटो ने उगला राज, सामने आई भारत में घुसपैठ से लेकर पुणे में पनाह तक की कहानी, बेपर्दा हुए मददगार
एनआईए की चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि देश में विभिन्न हिस्सों की कानून और व्यवस्था की चुनौती देने के लिए इन खरतनाक हथियारों को माओवादी संगठन और संगठित आपराधिक सिंडिकेट को भी मुहैया कराया जाना था. इसके अलावा, इन हथियारों का इस्तेमाल सशस्त्र कैडरों के माध्यम से झारखंड के ट्रांसपोर्टर और कोयला ठेकेदारों को डराने-धमकाने, अवैध वसूली करने और विरोध करने वालों की हत्या करने के लिए किया जाना था.
यह भी पढ़ें: नापाक इरादों से भारत में की घुसपैठ, बैरा बन साजिश पर करता रहा काम, 5 साल बाद लगाया आखिरी दांव, और फिर
एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि भीखन गंजू झारखंड में टीपीसी की पकड़ मजबूत करने और आतंक और हिंसा फैलाने के लिए अपने सह-अभियुक्तों से हथियार और गोला-बारूद खरीद रहा था. उल्लेखनीय है कि भीखन गंजू इस मामले में आठवां आरोपी है. भीखन से पहले एनआईए इस मामले में कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला भीखन भी शामिल है.
.
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 10:41 IST