पवन सिंह कुंवर/ हल्द्वानी.अगर आप दांत दर्द की समस्या से परेशान हैं और अस्पताल से दी जाने वाली मेडिसिन से परेशान हो गए हैं, तो अब आपको परेशान की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दांत दर्द की समस्या को झटपट दूर कर देगा. अकरकरा (Akarkara Benefits) एक ऐसा औषधीय पौधा है, जो दांत दर्द की समस्या को मिनटों में दूर कर देता है. बस आपको अकरकरा के फूल को एक मिनट के लिए उस दांत पर रखना है, जिस दांत में दर्द हो रहा है. सिर्फ एक मिनट में दर्द गायब हो जाएगा. यह दांत में लगने वाले कीड़े को जड़ से खत्म कर देता है. इसके साथ ही गले की खराश में भी यह काफी असरकारक है.
अकरकरा के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि अकरकरा वनस्पति दांत दर्द में कारगर है. इसके पीले रंग के फूल को दांत दर्द में प्रयोग करना होता है. आपके जिस दांत में दर्द हो रहा है, उस दांत पर आप थोड़ी देर इस फूल को रखेंगे, तो आपके दांत को थोड़ी देर के लिए यह सुन्न कर देगा और आपका दांत दर्द तुरंत खत्म हो जाएगा.
वन अनुसंधान केंद्र में मिल जाएगा पौधा
उन्होंने आगे बताया कि यह पौधा काफी रेयर है. यहां कम होता है लेकिन हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र में आपको यह पौधा मिल जाएगा. हमारे पास इस पौधे की नर्सरी बनाई गई है और लोगों को हम यहां से यह पौधा सेल भी करते हैं. इसकी कीमत 100 रुपये है. आयुर्वेद में इस पौधे से दवाइयां भी बनाई जाती हैं. मदन बिष्ट ने कहा कि अकरकरा के पौधे को आप घर पर आसानी से लगा सकते हैं. हल्द्वानी का वन अनुसंधान केंद्र रामपुर रोड में सुशीला तिवारी अस्पताल से करीब 200 मीटर की दूरी (ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर) पर स्थित है.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 12:35 IST