ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. एमबीए चायवाला से लेकर बेवफा और आशिक चायवाला तक की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी. आज हम एक ऐसे चाय वाले की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका नाम गिटार विद चाय वाला है. मुजफ्फरपुर के सदाकत हुसैन सिंगर हैं, लेकिन काम नहीं मिलने के कारण गाना गाकर चाय बेच रहे हैं. इन्होंने अपने स्टॉल का नाम Guitar With Chai वाला रखा है. यह स्टॉल मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा रोड में है. जहां वह गाना गाकर चाय बेचते हैं. यह चाय पिलाने के साथ ही वे गिटार पर गाना गाकर सुनाते हैं. लोग इनके हाथ की बनी चाय के साथ इनकी आवाज के भी दीवाने हैं.
सदाकत बताते हैं कि गाना और गिटार बजाना उन्होंने कहीं-कहीं देख कर ही सीखा है. इनका फैमिली बैकग्राउंड भी म्यूजिक का रहा है. इन्होंने कई शो भी किए. कई जगह ट्राई भी किया, लेकिन कुछ अच्छा हो नहीं पाया. फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी था. इस कारण वे चिंतित रहने लगे. फिर सदाकत के दोस्त ने सलाह दी कि तुम इतना अच्छा गाते हो, तो तुम्हें अपना टैलेंट दिखाना चाहिए. अपना समय बर्बाद नहीं करो. इसके बाद इन्होंने चाय का स्टॉल खोला. स्टॉल खोले हुए इनको 3 महीना हुआ है. इतने कम दिनों में ही वे शहर में चर्चित हो गए हैं. लोग शाम के समय इनकी दुकान पर आते हैं और चाय के साथ संगीत का भी आनंद उठाते हैं.
संघर्ष भरा रहा है जीवन
सदाकत ने बताया कि वे अपने खर्च के लायक रुपए कमा लेते हैं. उन्होंनेLocal 18 से बात करते हुए एक हिंदी गाना भी गिटार के साथ गाया. सदाकत ने बताया कि उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है. बचपन से संगीत में रूचि थी, लेकिन कुछ हो नहीं पाया. पैसों की दिक्कत थी तो क्या करता, चाय का स्टॉल ही खोल लिया. गिटार के साथ गाना गाकर लोगों को चाय पिलाता हूं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खासतौर से शाम के समय यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ होती है.
.
Tags: Food, Food 18, Street Food
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 12:34 IST