अभिषेक माथुर/हापुड़: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास रोजगार पाने के लिए बेहतर मौका आया है. दरअसल, हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र में राजकीय आईटीआई कंदौला पर 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि यहां युवाओं को रोजगार देने के लिए उनका इंटरव्यू करेंगे और हाथों-हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे.
हापुड़ के जिला सेवायोजन अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि 12 जनवरी को सेवा योजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह बेहतर मौका है. कंपनियों के प्रबंधन अधिकारी इंटरव्यू आदि की प्रक्रिया के बाद युवाओं का चयन करेंगे और बेहतर सैलरी पैकेज पर उन्हें हाथों-हाथ नियुक्त करेंगे.
ऐसे करें आवेदन
रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा इस मेले में शामिल होने के लिए विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेवा योजन अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि इस मेले में कई बड़ी नामी कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें हैल्थ सैक्टर, बैकिंग सैक्टर, इंश्योरेंस कंपनी आदि सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा हैं.
.
Tags: Hindi news, Job news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 13:40 IST