हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़. उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक खूबसूरती से सुसज्जित है. यहां के पहाड़, नदियां, झरने, पर्वत का दीदार करने सैलानी देश विदेश से पहुंचते हैं. यहां कई फेमस जगह तो हैं ही साथ ही ऐसी कई जगह भी हैं जो बेहद खूबसूरत होने के साथ अभी तक अनछुई हैं. आज हम बात कर रहे है ऐसी ही एक कुदरत की बनाई खूबसूरत जगह के बारे में जो अभी तक सबसे छिपी हुई भी है.
इस जगह का नाम है छिड़ जो पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील में है. इस जगह पर मौजूद है जंगलों के बीच मे छिपा हुआ एक खूबसूरत वाटरफॉल, जहां अभी पैदल रास्ते से होकर ही पहुंचा जा सकता है. यहां पहुंचना काफी रोमांचकारी भी है. बेरीनाग के छिड़ गांव में पड़ने वाला ये वॉटरफॉल इस इलाके का सबसे बड़ा वॉटरफॉल है जो आने वाले समय में पर्यटन का एक बेहतरीन उदाहरण बन सकता है.
2 किलोमीटर करनी होगी ट्रैकिंग
छिड़ पहुंचने के लिए बेरीनाग से गराउं गांव पहुंचना पड़ता है जिसके बाद यहां से 2 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करके झरने के पास पहुंचा जाता है फिलहाल अभी यहां तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा कठिन ही है लेकिन एक बार झरने के पास पहुंच जाने के बाद यहां के नजारे और छोटी छोटी तालें मन को मोह लेती हैं. यहां के स्थानीय निवासी कपिल का कहना है कि बेरीनाग प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है यहां अभी भी ऐसे कई इलाके हैं जो लोगों की पहुंच से दूर है. उन्होंने कहा कि बेरीनाग के पर्यटन को विकसित करने के लिए ऐसी जगहों तक सुविधाओं का विकास करने की जरूरत है. जिससे पर्यटक भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.
बेरीनाग क्षेत्र में बढ़ेगा पर्यटन क्षेत्र
बेरीनाग से हिमालय का खूबसूरत नजारा दिखता है साथ ही यहां कालीताल, छिड़ वाटरफॉल और नागों के प्राचीन मंदिर भी हैं. यहां पर्यटक शांत वादियों में अपना समय बिता सकते हैं. बेरीनाग घूमने पहुंचे आशीष जोशी ने कहा कि अगर यहां सरकार पर्यटक स्थलों में सुविधाओं को बढ़ाती है तो निश्चित ही बेरीनाग पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएगा.
.
Tags: Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 23:45 IST