बेफिक्र होकर मनाएं छठ, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली जानें को ये हैं स्पेशल ट्रेन

अभिनव कुमार/दरभंगा. छठ को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा से अहमदाबाद, सहरसा से अंबाला, जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा से रक्सौल, कोलकाता से पटना आदि के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. सोनपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को सुविधा होगी.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

गाड़ी संख्या-05522 : दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 21 नवंबर को दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या-05575: सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते की जाएगी.

गाड़ी संख्या-05571:जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस जाएगी.

गाड़ी संख्या-03045 : हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 20 और 23 नवंबर को हावड़ा से 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या-03046 :रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 21 और 24 नवंबर को रक्सौल से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या-03133 : कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन 21 और 23 नवंबर को कोलकाता से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या-03134 :पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 22 और 24 नवंबर को पटना से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगली तिथि को 00.25 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या-02261 : दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को दरभंगा से 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या-02263 : सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को सहरसा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल मानसी, बेगूसराय, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian railway, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *