बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड से मार्च तक नहीं चलेगी ये ट्रेनें, आनंद विहार जाने…

आशीष कुमार, पश्चिम चम्पारण. बढ़ते कोहरे की वजह से बेतिया-नरकटिगंज रेलखंड से होकर चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द होने के बाद संबंधित रेलखंड से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल में चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसमें चार एक्सप्रेस ट्रेनें पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज रेलखंड से होकर चलती है.

तीन माह के लिए रद्द हुई ट्रेनें
इन रद्द ट्रेनों में मड़ुआ डीह एवं चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस शामिल है. इन ट्रेनों को रेल प्रशासन ने अलग-अलग तिथियों में तीन महीने से अधिक समय के लिए रद्द किया है. बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड से होकर चलने वाली 12538 एवं 12537 मड़ुआ डीह एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और बुधवार को रद्द रहेगी.

यह गाड़ी प्रयागराज से मुजफ्फरपुर के बीच चलती है. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली 15705 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस दिसंबर में 7, 14, 21 और 28, जनवरी में 4, 11, 18 और 25, जबकि फरवरी में 1, 8, 15, 22 और 29 को रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 15706 दिसंबर में 8, 15, 22, 29, जनवरी में 5, 12, 19 और 26 व फरवरी।में 2, 9, 16 और 23 के साथ 1 मार्च तक रद्द रहेगी.

दो जोड़ी ट्रेनों का हो रहा परिचालन
इधर, छठ के बाद दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसमें दरभंगा-आनंद विहार ट्रेन 23, 26 और 29 नवंबर को दरभंगा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05530 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 24, 27 एवं 30 नवंबर को आनंद विहार से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा!

वहीं ट्रेन संख्या – 05559 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को दरभंगा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05560 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 16 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, एसी चेयर कार के 02 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Tags: Bihar News, Champaran news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *