बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में प्रेमिका के गांव पहुंचे प्रेमी को लड़की के परिजनों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. युवक के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके हाथ पैर बांध दिए और बुरी तरह से पीट-पीटकर घायल कर दिया. घायल युवक का इलाज गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के नरकटियागंज के हरदिया गांव की है.
बताया जाता है कि प्रेमिका को भगाने आशिक उसके घर पहुंचा था. लेकिन, समय रहते पहुंची पुलिस की 112 टीम ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई. घायल युवक की पहचान मनवा परसी गांव निवासी 22 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में की गई है. शिकारपुर के थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घायल युवक के फर्द बयान पर शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें लड़की के भाई को नामजद करते हुए अन्य युवकों को आरोपित किया गया है.
घायल युवक ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की से प्रेम करता है. दोनों राजी खुशी कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं, लेकिन लड़की के घरवाले इसके विरोध में हैं. युवक लड़की के घर के पास स्थित माई स्थान पर पहुंचा था, उसी दौरान लड़की के भाई और उसके घरवालों ने देख लिया. लड़की के भाई के साथ अन्य तीन चार युवक उसको बाइक से घेर लिया और मारपीट करने लगे.
लड़के ने बताई एक-एक बात
एफआईआर में उसने बताया है कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ पैर बांध दिया गया और बुरी तरह से मारा पीटा गया. उसके बाद उसको जान से मारने के लिए सुनसान इलाके में उठाकर ले जाने लगे. उसी समय उसने मोबाइल पर 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को देखकर घायल युवक को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. 112 पुलिस टीम ने युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक स्थिति में सुधार हुआ है, वह खतरे से बाहर है.
8 साल से दोनों करते हैं प्यार
प्रेमी नितेश ने पुलिस को बताया कि वह जिस लड़की से प्यार करता है वह भी उससे बेइंतेहा मोहब्बत करती है. दोनों 8 साल से रिलेशनशिप में हैं. लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी तो हैं, लेकिन लड़की के घरवाले राजी नहीं है. युवक ने बताया कि एक सप्ताह पहले दोनों घर से भागना चाहते थे, लेकिन इसकी भनक लड़की के घरवालों को लग गई और उसको एक कमरे में कैद कर दिया गया.
कोर्ट मैरिज की थी तैयारी
उसने बताया कि जब इसकी जानकारी उसे लगी तो वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए वह उसके घर के पास पहुंचा था. उसकी मंशा थी कि लड़की को घर से भगाकर बेतिया ले जाना है और वही पर कोर्ट मैरिज करना है. लेकिन खिड़की से लड़की की मां ने इसको देख लिया और इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. युवक ने यह भी बताया कि उसने कोर्ट मैरिज की अर्जी पहले से दे रखी थी.
.
Tags: Amazing love, Court Marriage, Love, Love affair, Love affairs, Love marriage, Love Stories, Love Story
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 08:41 IST