बेड पर खून से लथपथ था, सीने में लगी थी गोली, सबने समझा देर तक सोया है, फिर पुलिस आई और…

हाइलाइट्स

युवक की हत्या और आत्महत्या के गुत्थी सुलझाने में उलझी असरगंज पुलिस.
कमरे में मिली थी युवक की लाश जिसके सीने में गली थी गोली, हथियार गायब.
DSP तारापुर ने कहा-हत्या और आत्महत्या को ध्यान में रखकर हो रही जांच.

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले से जो खबर सामने आई है वह काफी चौंकाने वाली है. किराये पर रह रहे एक युवक की लाश उसके कमरे से बरामद किया गया. शव को देखते ही पता चला कि उसके सीने में गोली मारी गई है. घटना को लेकर जब पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि उन्हें लगा युवक देर तक सोना चाहता है इसलिए उसे छोड़ दिया गया था. गोली लगने का किसी को पता ही नहीं चला. यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. तफ्तीश आगे बढ़ी तो कंबल से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया, लेकिन कोई हथियार नहीं मिला. अब पुलिस पसोपेश में पड़ गई है कि आखिर यह मामला है क्या?

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक 28 वर्षीय अमन कुमार शर्मा अपनी वृद्ध मां रंजना देवी के साथ असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर वासा मोहल्ले में मिथिलेश साह के मकान में पिछले दो साल से किराए पर रह रहा था. उसकी लाश मंगलवार की देर शाम उसके कमरे से बरामद की गई. शव को देखने पर पता चला की उसके सीने में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

मुंगेर में युवक की हत्या से सनसनी

पुलिस के द्वारा जब मृतक की मां से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उनके पुत्र अमन शर्मा को काफी देर तक सोने की आदत थी. दोपहर में जागने गई तो खून से लथपथ एवं मृत पाया. साथ ही बताया कि मेरे पुत्र को नशे की आदत होने कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से गोली के दो जिंदा कारतूस एवं नशे में प्रयोग किए जाने वाले कई सामान बरामद किए हैं. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं कर पाई है. हथियार के संबंध में मृतक के माता से पूछताछ की जा रही है.

फॉरेंसिक टीम ने की जांच

युवक की मौत की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक के मां से गहन पूछताछ की. घटना के संबंध में डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई और जांच के उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

नशे का आदी था युवक

डीएसपी ने साथ ही बताया की युवक नशे का आदी था और अपनी विधवा वृद्ध मां के पेंशन पर जीवन यापन करता था. घटनास्थल से केवल दो जिंदा कारतूस ही बरामद किया गया है, लेकिन कोई हथियार नहीं मिला. इस हथियार की तलाश की जा रही है और पुलिस इस मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लेगी.

Tags: Bihar News, Munger news, Murder case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *