बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर पिता बेहद खुश, नए सीएम ने कहा… महाकाल की कृपा

शुभम मरमट/उज्जैन. मोहन यादव को एमपी के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप दी गई है. वहीं एमपी के नए सीएम के उज्जैन स्थित आवास पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा है. पिता पूनमचंद ने बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. खास बात यह कि पूनमचंद की उम्र लगभग 100 वर्ष से ऊपर है.

वहीं मोहन यादव ने भी महाकाल की कृपा बरसने की बात कही है. सीएम मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को उज्जैन में हुआ. उनके पिता का नाम पूनमचंद और मां लीलाबाई यादव हैं. सीमा यादव उनकी धर्मपत्नी हैं. मोहन यादव ने एमबीए किया है और पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है. मोहन के दो पुत्र और एक पुत्री है.

संघ के बेहद करीबी हैं मोहन
एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री रहे डॉ. मोहन यादव ने काफी संघर्ष के बाद राजनीति में मुकाम साहिल किया है. छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले मोहन बीजेपी के स्थापित नेता हैं. उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है. मोहन यादव वर्तमान में उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. शिवराज कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बेहद करीबी और ओबीसी का मजबूत चेहरा हैं. मोहन यादव ने माधव विज्ञान कॉलेज से पढ़ाई की है. वह एबीवीपी उज्जैन के नगर मंत्री भी रहे हैं. 1982 में छात्रसंघ के महासचिव चुने गए थे.

Tags: Local18, MP BJP, Mp news, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *