6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
‘एनिमल’ फेम एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के बारे में बात की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटे आर्यमान देओल और धर्म देओल के बारे में बात की। एक्टर से इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया गया कि उनके बेटे बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगे। इस पर बॉबी देओल ने कहा- मैं चाहता हूं इंडस्ट्री में आने से पहले वो दोनों खूब मेहनत करके अच्छी ट्रेनिंग लें। जब वे दोनों पूरी तरह से तैयार हों, उसके बाद ही वे इंडस्ट्री में कदम रखें।
उन्होंने बड़े बेटे के बारे में कहा कि वह कुछ सालों बाद एक्टिंग में डेब्यू करेंगे। मैंने उन्हें लॉन्च करने की फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं की है। वहीं छोटे बेटे धर्म को एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग में इंटरेस्ट है।
बॉबी ने कहा- अभी मेरे बेटे छोटे हैं..
इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि अभी इंडस्ट्री में आने के लिए मेरे बेटे काफी छोटे हैं। बड़े बेटे आर्यमान मात्र 22 साल के और छोटे बेटे धर्म 19 साल के हैं। उन्होंने कहा कि आर्यमान कुछ सालों में अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। बॉबी ने आगे यह भी कहा कि अपने बेटों को लॉन्च करने के बारे में अभी उन्होंने नहीं सोचा है। एक्टर ने बताया कि हाल ही में उनके बड़े बेटे ने एनवाईयू स्टर्न से ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।
वहीं छोटे बेटे के बारे में कहा कि उसने कोविड के समय में अपने आपसे ही पूरी फिल्म मेकिंग सीखी थी। बॉबी बताते हैं कि सोशल मीडिया पर आप मेरी जो भी तस्वीरें देखते हैं। वो सभी तस्वीरें मेरा बेटा ही क्लिक करता है। उन्होंने अपने दोनों बेटों की खूब तारीफ की, साथ ही कहा दोनों में अलग-अलग गुण हैं। एक्टर का कहना है कि जब हम साथ में फिल्में देखते हैं, तो उसके मेकिंग के बारे में गहराई से बात करते हैं।
आखिर में उन्होंने कहा- देखते हैं भविष्य में क्या होता है। मैं अभी कुछ प्रीडिक्ट नहीं कर सकता हूं। फिलहाल मैं केवल इतना चाहता हूं कि वो खुश रहें और सक्सेसफुल हों।
डेब्यू से पहले ही आर्यमान सुर्खियों में हैं
‘एनिमल’ की रिलीज से पहले रणबीर कपूर और बॉबी फिल्म का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंचे थे। जहां उनके साथ बॉबी देओल के बड़े बेटे आर्यमान देओल भी नजर आए थे। रणबीर ने मीडिया के सामने उनका इंट्रोडक्शन करवाया था। उस दौरान आर्यमान अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए थे। सोशल मीडिया और हर जगह उनके लुक्स की तारीफ की जा रही थी। इससे पहले बॉबी देओल ने भी अपने बेटे के साथ जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की थी। उस समय भी लोग उन्हें आने वाले समय का स्टार कह रहे थे।