हाइलाइट्स
नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके में हुई वारदात
पुलिस ने हत्या की आरोपी बेटी को किया गिरफ्तार
बेटी ने पुलिस को बरगलाने के लिए रची झूठी कहानी
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना इलाके से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटी ने ही अपने पिता को क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया. बेटी पिता से इस बात पर नाराज थी कि वे उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराने वाले थे. जबकि वह चाहती थी कि उसकी शादी अलग से और पूरे रीति रिवाजों से की जाए. लेकिन पिता जब उसके फैसले से डिगे नहीं तो गुस्साई बेटी ने रात को गहरी नींद में सो रहे पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर उनको हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
थानाप्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि हत्या की इस वारदात को अंजाम करीब एक माह पहले 16 नवंबर की रात को करणु गांव में दिया गया था. पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार अब कातिल बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे कारण जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. गिरफ्तार की गई पिता की हत्या की आरोपी बेटी का नाम संजू माली है. उसे जोधपुर के बिनावास से गिरफ्तार किया गया है.
पिता-पुत्री में ठन गई थी
जांच में सामने आया कि बक्शाराम अपनी बेटी संजू की शादी विवाह सामूहिक सम्मेलन में करवाना चाहते थे. संजू इसका विरोध कर रही थी. संजू की इच्छा थी उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन नहीं की जाकर अच्छे से सामाजिक रिवाज से किया जाए. लेकिन बक्शाराम अपनी बात पर अड़े रहे. बक्शाराम 17 नवंबर को संजू की शादी तय करने के लिए जाने वाले थे. उससे पहले ही संजू ने 16 नवंबर की रात को वारदात को अंजाम दे डाला. रात को घर में जब सब सो रहे थे तो संजू ने पिता बक्शाराम पर लाठी से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद वापस अपने कमरे में चली गई.
जोधपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज
इस दौरान संजू की मां जग गई. आस-पास के लोगों को बुलाया और घायल बक्शाराम को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची. वहां बक्शाराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. उसके बाद 17 नवंबर को बक्शाराम माली के बेटे सुरेश और संजू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात को उसके पिता बक्शाराम पर पांच-सात लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया.
26 नवंबर को बक्शाराम की मौत हो गई
जोधपुर में इलाज के दौरान 26 नवंबर को बक्शाराम की मौत हो गई. इस पर पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो उसका शक संजू पर जा टिका. बाद में पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संजू को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया. हत्या की इस कहानी को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
.
Tags: Crime News, Murder case, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 16:58 IST