आशीष रंजन/भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के एक सरकारी कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी अपनी लापता बेटी की तलाश में थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. लेकिन, उनकी गुहार पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके बाद महिला अपनी गुहार लगाने पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद के कार्यालय पहुंची और वहां गुहार लगाई है.
दरअसल, बरारी थाना क्षेत्र के झउआ कोठी सरकारी क्वार्टर नंबर 31 में महिला अपनी पुत्री और पुत्र के साथ रहती हैं. महिला को यह पुत्री लावारिस अवस्था में नवजात थी तभी मिली थी. इसके बाद से वह इसका भरण पोषण कर रही थीं. वहीं, विगत 15 जनवरी 2024 को उनकी बेटी अचानक घर से निकली और फिर वापस नहीं आई. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो महिला शिकायत लेकर बरारी थाने पहुंची, लेकिन यहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.
महिला का कहना है कि सिटी डीएसपी और वरीय पुलिस अधीक्षक को भी बेटी को खोजने की गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन, कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला का कहना है कि 15 फरवरी को मनाली चौक पर तनवीर नाम का एक व्यक्ति बेटी को मोटरसाइकिल से ले जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने बेटी को रोका इसके बाद तनवीर और उसके साथ एक लड़का मारपीट पर उतारू हो गया और बेटी को लेकर चला गया.
महिला का कहना है कि बेटी के साथ कुछ गलत किया जा रहा है और उसे गलत काम के लिए बहला फुसलाकर ले जाया गया है. महिला का कहना है कि बेटी जिससे भी शादी करना चाहे पुलिस बेटी को ला दे और वह उसके साथ शादी करने के लिए तैयार है. अब देखने वाली बात है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar crime news, Bihar News, Missing women
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 13:33 IST