अमरोहा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक उवैश के शव को गांव के पास ही कब्रिस्तान में दफनाया गया है।
”वो हमारे घर की इज्जत को तार-तार कर रहा था। पहले पीछा करता रहा, मेरी बेटी कहीं भी जाती, तो उसे देखता था। घूरता रहता था। उसने मेरी बेटी को झांसे में ले लिया और फिर बात करने लगा। उस रात वो घर में घुस आया। मैंने और मेरे बेटे ने उसे पकड़ लिया तो गाली देने लगा। इसके बाद हमने उसे मार डाला।”
ऐसा बेटी के प्रेमी की हत्या के आरोपी बाप का कहना है। पुलिस