बेटी की शादी के लिए सस्ते में चाहिए अच्छा फर्नीचर सेट तो पहुंचे जाएं यहां

मोहन प्रकाश/सुपौल. शादी का सीजन 24 नवंबर से शुरू होने वाला है. जिनके घर में बेटे-बेटियों की शादी होने वाली है, वहां तैयारी शुरू है. ऐसे में अगर आप भी बेटी को शादी में उपहार स्वरूप फर्नीचर देने का प्लान बना रहे हैं, तो खरीदारीकरने सुपौल बाजार आ जाएं. यहां आकर्षक लुक के कई डिजाइन में फर्नीचर उपलब्ध है. साथ ही यहां फर्नीचर पर 32 प्रतिशत तक छूट भी मिल रही है.

10 फर्नीचर सेट की कीमत 33 हजार रुपए

दरअसल, शादी में बेटी को उपहार स्वरूप फर्नीचर देने की वर्षों पुरानी परंपरा है. इसके लिए लोग अभी से खरीदारी में जुटे हैं. इसे देखते हुए सुपौल शहर के हुसैन चौक पर फर्नीचर की आधा दर्जन से अधिक दुकानों में भारी छूट दी जा रही है. यहां उम्दा लकड़ियों से बने सुंदर फर्नीचर पर 32 प्रतिशत तक छूट मिल रही है. स्थानीय दुकानदार मो. नसीम अहमद, मुन्ना, मो. अबु बकर, राजीव कुमार ने बताया कि शादी के सीजन को देखते हुए वे लोग भी विशेष तैयारी किए हैं.

मिडल क्लास फैमिली की जरूरत के हिसाब से एक पलंग, गद्दा, अलमीरा, ट्रंक, नेमतखाना, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, चार कुर्सी, आयरन सहित 10 सामानों का सेट बनाया गया है. जिसकी कीमत 49 हजार रुपए है. जबकि 32 प्रतिशत छूट पर यह सेट 33,320 रुपए में दिया जा रहा है.

सागवान का पलंग 50, तो सोफा 37 हजार में

उन्होंने बताया कि उम्दा लकड़ियों से बने बेहतरीन पलंग 15 से 50 हजार रुपए तक के रेंज में उपलब्ध है. वहीं सोफा सेट 20 से 50 हजार रुपए तक में उपलब्ध है. डाइनिंगटेबल 4 से 70 हजार रुपए तक का है. अलमीरा 4 से 10 हजार रुपए तक का है. ड्रेसिंग टेबल ढाई से बीस हजार रुपए तक में उपलब्ध है. जबकि, बुक सेल्फ ढाई से छह हजार, स्टील का अलना 1600 से 4000 रुपए, मैट्रेस 2 से 25 हजार रुपए का उपलब्ध है. वहीं सागवान का पलंग 50 हजार और सोफा 37 हजार में उपलब्ध है. दुकानों पर स्मार्ट वुड, डैश जैसी ब्रांडेड कंपनियों के फर्नीचर भी उपलब्ध हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Supaul News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *