बेटी की डोली सजने से पहले उठी पिता की अर्थी, जहां बजनी थी शहनाई वहां मातम

नई दिल्‍ली. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर गुरुवार को सुबह बड़ा हादसा हुआ था. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर सुबह 11 बजे अचानक से मेट्रो स्टेशन के स्लैब का एक पूरा हिस्सा टूटकर गिर पड़ा था. सड़क पर स्लैब का हिस्सा गिरते ही अफरातफरी मच गई थी. इसकी चपेट में कुछ लोग भी आ गए थे. उनमें से करावाल नगर निवासी विनोद भी एक थे. हादसे में उनकी मौत हो गई थी. विनोद की बेटी की हादसे से दो दिन पहले ही सगाई हुई थी और आने वाले कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. लेकिन, बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई. बेटी की सगाई के बाद जहां घर और परिवार में खुशियां ही खुशियां थीं, अब उस घर में सिर्फ मातम है. जिस घर से शहनाई की आवाज आनी थी, वहां से अब सिर्फ रोने और सिस‍कियों की आवाजें आ रही हैं.

गोकुलपुरी मेट्रो स्‍टेशन पर हादसे के बाद DMRC ने बताया कि मेट्रो स्टेशन की पूर्वी तरफ की बाउंड्री वॉल गिर गई थी. जिस वक्‍त यह हादसा हुआ था उस वक्‍त वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे. बाउंड्री वॉल गिरने से वे भी इसकी चपेट में आ गए. विनोद कुमार भी उसी वक्‍त बैट्री वाली स्‍कूटी से वहां से गुजर रहे थे और हादसे की चपेट में आ गए. विनोद कुमार समेत अन्‍य घायलों को तत्‍काल गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल (GTB Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां विनोद कुमार की मौत हो गई. हादसे में घायल अन्‍य लोगों को खतरे से बाहर बताया गया है.

दिल्ली में बड़ा हादसा, भरभरा कर गिर गई मेट्रो स्टेशन की स्लैब, मचा कोहराम और…

हादसे से पहले बेटी की हुई थी सगाई
गोकुलपुरी मेट्रो ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले विनोद कुमार की छोटी बेटी की दुर्घटना से दो पहले ही सगाई हुई थी. कुछ दिनों बाद ही उनकी शादी होनी थी. मृतक विनोद कुमार के बेटे शिवम पांडे ने बताया कि हादसे से महज दो दिन पहले ही बहन की सगाई हुई थी. घर में खुशी का माहौल था, लेकिन गुरुवार को पिता की मौत की खबर सुनते ही दिल बैठ गया. खुशियां मातम में बदल गईं. शिवम ने बताया, ‘मेरे पिता अन्‍य लोगों की तरह रोड क्रॉस कर रहे थे. वह नहीं जानते थे कि उनके साथ अचानक से ऐसा कुछ हो जाएगा.’ हादसे मे जान गंवाने वाले विनोद कुमार हो होलसेल दुकान में वर्षों से काम करते थे.

बेटी की डोली सजने से पहले उठी पिता की अर्थी, सगाई के बाद घर में हर तरफ थीं खुशियां ही खुशियां...अब सिर्फ मातम

GTB अस्‍पताल से आया फोन
मृतक विनोद कुमार के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पास GTB अस्‍पताल से फोन आया था. उन्‍होंने बताया कि जब वह अस्‍पताल पहुंचे तब उन्‍हें हकीकत का पता चला. विनोद कुमार मूल रूप से सुल्‍तानपुर (उत्‍तर प्रदेश) के रहने वाले थे. उनकी बेटी की दो दिन पहले ही सगाई हुई थी और अप्रैल में शादी होनी थी. लेकिन, बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता विनोद कुमार की अर्थी उठ गई.

Tags: Delhi Metro News, DMRC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *