धीरज कुमार/मधेपुरा. महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है.फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के इस त्योहार पर बहुत ही उमंग देखने को मिल रहा है. चारों ओर नाच-गाना से लेकर भूत-पिसाच के गेटअप में इस दिन शिव बारात निकाली जाती है. मधेपुरा जिले के श्रृंगेश्वर स्थान से भी शाम को बाबा महादेव मंदिर से बाबा भोले की बारात निकाली जाएगी. श्रृंगेश्वर स्थान के पुजारी लाल बाबा बताते हैं कि यह पर्व शिव-शक्ति के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
वे बताते हैं कि प्राचीन मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का मिलन हुआ था. इसलिए इसे शिवरात्रि कहा जाता है. वे कहते हैं कि ऐसे युवक-युवतियां जिनकी शादी विवाह में देरी हो रही हो, उन्हें महाशिवरात्रि के दिन यह खास उपाय करना चाहिए. इससे मनचाहा वर/वधू की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के इस अवसर प्रात: या संध्या काल में केसर युक्त दूध से जलाभिषेक करने से शिव जी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. ऐसा करने पर मनचाहा फल की भी प्राप्ति होती है.
इस तरह करना चाहिए रुद्राभिषेक
लोकल 18 बिहार से बात करते हुए श्रृंगेश्वर बाबा महादेव मंदिर के पुजारी पंडित लाल बाबा ने बताया कि वैसे तो इस मंदिर में हर रोज भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया जाता है, लेकिन महाशिवरात्रि के दिन रूद्राभिषेक का विशेष महत्व है. वे कहते हैं कि ऐसे युवक-युवतियां जिनकी शादी में परेशानी हो रही है, उन्हें महाशिवरात्रि के दिन यह खास उपाय करना चाहिए. खास उपाय यह है कि इस दिन चारों पहर में से किसी भी एक समय केसर युक्त दूध से रूद्राभिषेक करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. उनके सभी बिगड़े काम जल्द ही बन जाते हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 09:56 IST