‘बेटा चाहिए तो मेरी माशूका ले आओ’, साइको प्रेमी ने भिड़ाया कट्टा, चलती ट्रेन से प्रेमिका के भाई को किया अगवा

मुंगेर. बिहार में एक प्रेमी ने एकतरफा प्यार में प्रेमिका के भाई का बंदूक की नोंक पर चलती ट्रेन से अपहरण कर लिया और रेलवे स्टेशन से अपहरण कर अपहरणर्ताओं ने उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर किसी सुनसान जगह पर लेकर चला गया. अपहरण के बाद लड़की के भाई के फोन से ही उसके परिजनों को फोन किया और लड़की को उनके पास लेकर आने और उनके भाई को लेकर जाने की बात कही, नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी.

लड़की की प्रेमी के इस फोन के बाद परिवार दहशत में आ गया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और साइको प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के लड़ाईयांन्टैंड थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार के पुत्र आदित्य राज उर्फ शशि अपनी बहन को पहुंचाने धनबाद गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में जब वह किउल से ट्रेन में बैठकर धरहरा के लिए रवाना हुआ तभी अभयपुर रेलवे स्टेशन पर धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सूरज साहू के पुत्र आयुष उर्फ नीतीश अपने लगभग आठ सहयोगियों के साथ उसके डब्बे में सवार हो गया.

आरोपी ने मधुसूदन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कट्टा दिखाकर प्रेमिका के भाई को ट्रेन से नीचे उतरने को कहा, जिसके बाद वह नीचे उतरा और उसे हथियार के बल पर स्टेशन परिसर से बाहर ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद फिर उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां कजरा के लखन गांव ले गया जिसके बाद उसके मोबाइल से लड़की के परिजनों को फोन कर लड़की के भाई को छोड़े जाने के एवज में प्रेमिका को बुलाने की मांग की.

अपहृत युवक ने फोन पर परिजनों से कहा कि लड़की को नहीं लाया गया तो अपहरणकर्ता उसकी हत्या कर देगा. इसके बाद अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को दी इसके बाद पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पता चला कि अपहरणकर्ता लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के लखन गांव में एक घर में है. वहां कुछ लोगों ने उसे अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया.

इसमें मुख्य अपहरणकर्ता साइको प्रेमी नीतीश और उसके दो साथी थे, वहीं अपहृत लड़की के भाई को बरामद कर छुड़ा लिया गया है और साइको प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Munger news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *