‘बेटा, गर्दन अलग कर दूंगी’, भरी सभा में गाजियाबाद मेयर क्‍यों BJP पार्षद पर तमतमा उठीं… मच गया बवाल

गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में उस वक्‍त माजरा हंगामेदार हो गया, जब मेयर सुनीता दयाल के सामने बीजेपी के एक पार्षद ने कथित तौर पर 20 लाख रुपये के भ्रष्‍टाचार का मामला उठा दिया और मेयर साहिबा भड़क गईं. मैडम ने पार्षद के सामने यहां तक दिया कि बेटा, गर्दन अलग कर दूंगी. इसके बाद बैठक में गर्मागर्मी का माहौल हो गया और कमिश्‍नर को बीचबचाव में उतरना पड़ा.

दरअसल, बात गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक की है, जहां भाजपा के पार्षद सचिन डागर ने एक मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजेंद्र नगर में पार्क से फैक्ट्री तक रास्ता देने का मामला गलत है, क्‍योंकि जमीन पार्क की है और उसमें से रास्‍ता देना सरासर गलत हैं. उस पर सड़क को बनाना भी गलत है.

पार्षद ने आरोप लगाया कि मुझे इस बात की जानकारी भी मिली है इस काम को करने के लिए निगम में से किसी ने 20 लाख रुपये की घूस भी ली है. पार्क की जमीन पर कब्जा करने में जो लोग पकड़े गए, उन्हें छुड़वाने का आरोप मेयर पर लगा.

यह सुनते ही मेयर सुनीता दयाल बुरी तरह से भड़क गईं और उन्‍होंने भरी सभा में बोल दिया कि गर्दन अलग कर दूंगी. अगर मेरी किसी अधिकारी ने रिश्‍वत भी ली है तो उसे सस्‍पेंड कर दिया जाएगा. इस पर भाजपा पार्षद ने कहा कि लेकिन मैंने तो आपका नाम भी नहीं लिया.

मामला बढ़ता देख नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बीचबचाव में उतरे और उन्‍होंने कहा कि हमें सदन की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए. तब कहीं जाकर मामले को शांत करवाया जा सका.

जिस वक्‍त यह पूरा वाक्‍या हुआ, वहां कई लोग अपने मोबाइल से इसकी रिकॉर्डिंग भी कर रही थीं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद से ही वायरल हो रहा है.

सपा ने इस प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर कहा है कि गाजियाबाद में भाजपा मेयर की अमर्यादित भाषा. कहा ‘बेटा गर्दन अलग कर दूंगी.’ शर्मनाक. पार्षद ने मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप. अपने नेताओं को अनुशासन का पाठ कब पढ़ाएंगे मुख्यमंत्री?

Tags: BJP, Ghaziabad News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *