मोहन ढाकले/बुरहानपुर. कई लोग बेजुबान जानवर और पक्षियों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें पशु पक्षी और जरूरतमंदों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है. वह उनके लिए भोजन के साथ पानी की व्यवस्था भी करते हैं. ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से भी सामने आया है. एक 50 वर्षीय पक्षी प्रेमी, जो कि पिछले तीन वर्षों से पक्षियों के लिए गर्मी के दिनों में मिट्टी के सिकोरे पेड़ों पर लगाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. सुबह के समय में वह खेती पर जाने से पहले इनमें पानी डाल देते हैं. ताकि पक्षियों को पानी पीने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
जब पक्षी प्रेमी किसान धन्नालाल से बात की तो उन्होंने बताया कि तीन साल पहले खेत में जाते समय एक गिलहरी मिली थी, जिसने पानी नहीं मिलने के कारण मेरे सामने दम तोड दिया था. तब से मैंने प्रण लिया कि मैं जहां पर भी पक्षियों का जमावड़ा होता है वहां पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करूंगा. ताकि पक्षी भी गर्मी के दिनों में उस स्थान पर बैठकर आसानी से पानी पी सकें. मनुष्य को तो हर कोई पानी पिला देता है, लेकिन पक्षियों को पानी पिलाना धर्म में पुण्य भी कहा जाता है और वह बेजुबान होते हैं इसलिए उनकी सेवा करना बहुत जरूरी माना गया है. किसी भी पक्षी की पानी की कमी और पानी नहीं मिलने से मौत ना हो इसकेलिए मैं यह कार्य कर रहा हूं और मैं जब भी यह कार्य करता हूं तो मुझे आनंद की अनुभूति महसूस होती है.
इन गार्डन में भरते हैं पानी
पक्षी प्रेमी धन्नालाल जिला कलेक्टर कार्यालय में बने गार्डन में सुबह के समय में सिकोरों में पानी भरने के लिए पहुंचते हैं. और उनके घर के आसपास के पेड़ों पर भी उन्होंने पक्षियों के पानी के लिए सिकोरे रखे हैं. जहां पर वह पानी रखते हैं. और उन्होने अपने घर की छत पर भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की है.
घायल पक्षियों को पहुंचाते हैं अस्पताल
यह पक्षी प्रेमी ऐसा है कि पक्षियों के घायल होने पर उनको अस्पताल भी पहुंचाता है. अधिकतर मकर संक्रांति के समय कबूतर मांझे की चपेट में आने से घायल होते हैं. उनको वह अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाते हैं. यह किसान पक्षी प्रेमी हैं, इसलिए यह खेतों में भी मिट्टी के पानी के कुंड बना देते हैं. और उसमें पानी भरते हैं. पक्षी उनके खेतों में भी पानी पीने के लिए पहुंचते हैं. इस पक्षी प्रेमी की जिले में चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 16:34 IST