बेगूसराय में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलने के बाद हरकत में आए CS

नीरज कुमार/बेगूसराय: स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में, बिहार की स्थिति आज भी कमजोर है और यह निचले पायदान से ही शुरू होती है. स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने के मामले में, आंकड़ों का खेल होता है और विगत 2 नवंबर को, स्थानीय टीम पर ग्राउंड जीरो से हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर की सच्चाई का पर्दाफाश किया गया था. इसमें किसी रिपोर्ट की तैयारी के कागज पर ध्यान केंद्रित किया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों ने 15 लाख लोगों का इलाज किया है, और इस खबर का जिले में बड़ा असर दिखाई दिया है. अब स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करने के लिए नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की योजना बना रहा है, और बेगूसराय में 28 ऐसे सेंटर्स की शुरुआत की जा रही है, जिसके लिए 12 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. वर्तमान में 292 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं, इसे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.

सीएचओ समेत चार स्वास्थ्यकर्मी होंगे तैनात
बिहार की स्वास्थ व्यवस्था किसी से छुपी नहीं हुई है, लेकिन बेगूसराय सदर अस्पताल देश के शीर्ष 10 अस्पतालों में शामिल होने का दावा करता है, लेकिन यहां चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है. इस परिस्थिति में, स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में एक सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी), दो एएएम, और एक डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की है. वर्तमान में सदर ब्लॉक में 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है, जबकि तेघड़ा में 27 और मटिहानी में 25 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं. इसके बावजूद, निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम होने के बजाय बढ़ रही है.

स्वास्थ्य केंद्रों की जांच के लिए बनाई गई 10 टीम
सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार ने “सिर्फ कागजों में चल रहा बेगूसराय का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मरीजों को इलाज में हो रही परेशानी” खबर के बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जांच शुरु कर दी हैं. उन्होंने एक 10-सदस्य की टीम का गठन किया है, जो गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रणाली की जांच और उपस्थिति का मूल्यांकन करेगी. इस टीम में स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता, ओपीडी, दवाएं, गर्भवती की जांच, प्रसव, पैथोलॉजी, परिवार नियोजन, सफाई, आधारभूत संरचना, पानी, और शौचालय की व्यवस्था का मूल्यांकन करेगी. जब इस जांच के बाद के नतीजे प्राप्त होंगे, तो देखना होगा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में क्या बदलाव आता है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *