नीरज कुमार/बेगूसराय. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में ट्रेनों में भीड़ भी होनी शुरू हो गई है. खासकर दीपावली और छठ पूजा में बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इस साल भी दिवाली और छठ पूजा के मौके भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल की सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा बरौनी जंक्शन होकर विभिन्न जगहों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. बरौनी और बेगूसराय होकर सहरसा से अंबाला और सहरसा से सरहिंद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
बरौनी और बेगूसराय में रुकेगी सरहिन्द-सहरसा स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि बरौनी जंक्शन और बेगूसराय के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 04525 सरहिंद-सहरसा स्पेशल ट्रेन 09, 12, 15 और 18 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे सिमरी बख्तियारपुर 20.20 बजे खगड़िया 20.52 बजे बेगूसराय और 21.25 बजे बरौनी तक परिचालित की जाएगी. वहीं 23.20 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए अगले दिन 22.20 बजे सरहिंद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04526 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 17 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा लिए 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.40 बजे हाजीपुर, 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे समस्तीपुर, 12.45 बजे बरौनी जं, 13.15 बजे बेगूसराय, 14.00 बजे खगड़िया, 15.03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
बेगूसराय के रास्ते चलेगी सहरसा से खुलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन 10, 14, 17 और 20 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 20.20 बजे खगड़िया 20.52 बजे बेगूसराय, 21.25 बजे बरौनी जंक्शन, 22.25 बजे बरौनी जंक्शन, 23.20 बजे मुजफ्फरपुर में रुकते हुए अगले दिन 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 04528 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल ट्रेन 09, 13, 16 और 19 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.40 बजे हाजीपुर, 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे समस्तीपुर, 12.45 बजे बरौनी जं 13.15 बजे बेगूसराय, 14.00 बजे खगड़िया, 15.03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के अतिरिक्त गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर जं. बरेली, मुरादाबाद होते हुए जाएगी.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 20:23 IST