Trending Story On Internet: बेंगलुरु में रहने एक शख्स के एक्स (X- पूर्व में ट्वीटर) पर किए एक पोस्ट से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. उसने लिखा है कि, ‘बेंगलुरु से हैदराबाद जाने के बाद से उसके महीने के 40 हजार बच (Saving) रहे हैं. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रुधवी रेड्डी की हालिया पोस्ट से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है. रेड्डी ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि, ‘उस पैसे से कोई भी शख्स अपने परिवार के साथ काफी सुकून भरी जीवन जी सकता है.’ इस पोस्ट ने काफी इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है.
रेड्डी ने कुछ इस प्रकार लिखा है, ‘बेंगलुरु से #हैदराबाद आ गया. महीने के लगभग 40 हजार बच रहे हैं. उस पैसे से कोई भी इंसान परिवार के साथ काफी शांति से रह सकता है. अकेले रहने का कोई मतलब नहीं है, जब आपके वैल्यूज आपके परिवार के साथ हों.’
Moved from Bangalore to #Hyderabad
Saved 40k per month expenses.
One family can live peacefully with that money. 💰
Not seeing any a point of living alone when my values match with my family’s.
— Prudhvi Reddy (@prudhvir3ddy) September 5, 2023
रेड्डी के एक्स पर पोस्ट करने के बाद से यूजरों की ट्वीट की झड़ी लग गईं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इसका कोई मतलब नहीं समझ में आ रहा है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अकेले रहना काफी ओवररेटेड है. शख्स खुद को मैनेज करने में काफी समय ख़राब करता है. जब मैं घर पर रहता हूं तो मुझे काम के सिवा किसी चीज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है.’
ये भी पढ़ें- PHOTOS: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वालों की उपलब्धियां हैं खास, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इधर भी ऐसा ही है ब्रो, मैंने घर पर रहने के लिए वर्क फ्रॉम होम शिफ्ट किया, बेकार में पैसे बर्बाद करने से अच्छा है कि उन पैसों को परिवार में खर्च किया जाए.’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘अच्छा फैसला है, हम उस दुनिया में हैं जहां कोई भी कहीं भी रह कर काम कर सकता है और फिर भी बराबर पैसा कमा सकता है. बेंगलुरु सिर्फ ओवर रेटेड है.’ एक अन्य ने लिखा, भाई! तुमने मेरे विचार चुरा लिए, तुम बिल्कुल सही हो.’
.
Tags: Bengaluru City, Hyderabad News, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 04:45 IST