बेंगलुरु: टेक कंपनी के MD और CEO को तलवार से मारा, इस बात से नाराज था पूर्व कर्मचारी

एक वर्ष पुरानी टेक कंपनी एरोनिक्स इंटरनेट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पर एक कर्मचारी ने किया हमला

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 11 Jul 2023, 11:37:53 PM
crime scene

crime scene (Photo Credit: social media )

नई दिल्ली:  

कर्नाटक की राजधानी और आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक कंपनी के सीईओ और एमडी को तलवार से मौत के घाट उतार दिया गया. यह टेक कंपनी एक वर्ष पुरानी थी. इसका नाम  एरोनिक्स इंटरनेट है. इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पर  एक पूर्व कर्मचारी ने तलवार हमला कर दिया. उसने दफ्तर में घुसकर तलवार से वार किया. पुलिस के अनुसार, कंपनी के प्रबंध निदेशक फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: Flood Updates: सात राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, विशेषज्ञों ने गिनाए ये कारण 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी फेलिक्स पहले एरोनिक्स इंटरनेट का ही कर्मचारी था. उसने कुछ समय पहले नौकरी छोड़कर अपनी खुद की टेक कंपनी खड़ी की. बताया कि दोनों उसके कारोबार अड़ंगा डालने की कोशिश कर रहे थे. इससे नाराज फेलिक्स ने उनसे बदला लेने की सोची. मंगलवार को तलवार लेकर गुस्से में कंपनी के दफ्तर में घुस गया. इसके बाद फणींद्र तथा वीनू पर जानलेवा हमला करके फरार हो गया. 

पुलिस ने बताया कि यह घटना बेंगलुरु के पम्पा एक्सटेंशन अमृतहल्ली के 6th क्रॉस पर घटित हुई. आरोपी फेलिक्स एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी का पूर्व कर्मचारी है. अपने पूर्व बॉस पर जानलेवा हमले के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल उसकी तलाश कर रही है.

 




First Published : 11 Jul 2023, 09:58:00 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *