बेंगलुरु कैफे बम धमाके का CCTV फुटेज आया सामने, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे लोग

नई दिल्‍ली :

बेंगलुरु के एक कैफे में बम विस्फोट में नौ लोगों के घायल होने के कुछ घंटों बाद इस धमाके का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में एक लोकप्रिय कैफे में दोपहर में हुए विस्‍फोट में कम से कम एक महिला जमीन पर गिरी हुई नजर आ रही है और कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.  

बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली में रामेश्वरम कैफे में आज दोपहर करीब 12.30 बजे विस्‍फोट हुआ. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया. 

कैफे में एक काउंटर के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह विस्‍फोट कैद हो गया. विस्‍फोट से पहले और उसके बाद के क्षण कैमरे में कैद हो गए. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है  कि ग्राहक काउंटर के पास इंतजार करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक वेटर काउंटर पर प्लेट रखने ही वाला था कि तभी जोरदार धमाका हुआ और विस्फोट से कैफे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्‍त हो गया. 

सीसीटीवी फुटेज में विस्‍फोट के बाद छत से मलबा गिरते और कैफे में हर तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आता है. धुआं कम होने पर नजर आता है कि एक शख्‍स दूर जाने की कोशिश में जमीन पर गिरता नजर आता है, वहीं एक महिला फर्श पर गिरी नजर आती हैं. थोड़ी देर बाद महिला को उठने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन वह ऐसा करने में असफल हो जाती है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *