हाइलाइट्स
मेवात मुस्लिम पंचायत ने गोकशी में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का किया ऐलान.
गोकशी मामले में संलिप्त पाए जाने पर संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
मेवातः हरियाणा के मेवात जिले में मेवात मुस्लिम पंचायत ने गोकशी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. पंचायत ने फैसला लिया है कि जो भी व्यक्ति गोकशी जैसे गंभीर अपराध करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा. साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा. हाल ही में राजस्थान के अलवर जिले के मेवात में पिछले सप्ताह बीफ मंडी में गोकशी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मेवात की मेव मुस्लिम पंचायत ने फैसला किया कि मेवात में न गोकशी होगी न बीफ लाया या खाया जाएगा और न ही बेचा जाएगा.
मेव मुस्लिम पंचायत ने फैसला किया कि अगर कोई गो हत्या करेगा तो डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और प्रशासन की मदद से उसकी संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया जाएगा. पंचायत ने गाय का मांस खाने से लेकर बेचने पर 21 हजार से एक लाख तक का जुर्माना तय किया है. मेव मुस्लिम पंचायत के चैयरमेन शेर मोहम्मद ने बाकायदा पंचायत में मेव मुस्लिम को गोकशी न करने और बीफ न खाने व गाय के मांस का नाम बेचने की शपथ दिलाई.
बता दें कि हाल ही में अरवल जिले के खैरथल किशनगढ़ बास में बीफ मंडी लगाने को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस की टीम ने बृसंगपुर गांव में दबिश दी थी. लेकिन पुलिस को घरों में केवल महिलाएं ही मिली थी. दरअसल, अलवर में खुलेआम चादर लगाकर गाय का मांस बिकने की खबरें आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. अलवर और भरतपुर से सटे इलाकों में आए दिन गौकशी की खबरें सामने आती रहती हैं. गौतस्करों और पुलिस के बीच भी फायरिंग की घटनाएं होती रहती है.
.
Tags: Haryana news, Mewat
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 08:51 IST