10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वहीं मेकर्स और एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एनिमल के प्रमोशन के लिए फिल्म का 60 सेकंड का कट दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। स्क्रीनिंग की वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है।
बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया
रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने एनिमल की स्पेशल स्क्रीनिंग वहां खड़े रहकर बुर्ज खलीफा देखा। पूरी टीम ने बुर्ज खलीफा को जगमगाते हुए देखा। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोशन की वीडियो शेयर की है। जिसमें वह, रणबीर कपूर और भूषण कुमार इस मोमेंट को अपने फोन में कैप्चर करते हुए दिखाई दिए। बॉबी देओल ने स्टोरी पर लिखा, ‘दुबई में एनिमल।’ फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
खबर अपडेट हो रही है…