मोहन ढाकले/बुरहानपुर. रेलवे स्टेशन पर जैसे ही जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के रुकने की सूचना लगी तो लोगों में खुशी दौड़ गई. इसका कारण भगवान खाटू श्याम का दर्शन अब आसान हो जाएगा. बता दें कि पहली बार बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर आज जयपुर हैदराबाद ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकी. बुरहानपुर और खंडवा रेलवे स्टेशन पर करीब 8 ट्रेनों का स्टॉपेज एक साल में मिला है.
बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली रेखा शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि उनको जैसे ही सूचना लगी कि जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस को बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज मिला है, हमने 2 घंटे में तैयारी की और हम अब इस ट्रेन में सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. जयपुर तक ट्रेन मिलने से खाटू श्याम बाबा के भक्त इसी ट्रेन से सफर कर सकेंगे. वहीं अब अजमेर शरीफ जाना भी बुरहानपुर से आसान हो गया.
बता दें कि खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, चेयरमैन रेलवे बोर्ड सहित अधिकारियों के लगातार संपर्क करते हुए खंडवा एवं बुरहानपुर में रेलवे की अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे थे. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भी सांसद से ट्रेनों के स्टॉपेज मिले, इसकी मांग की थी. खंडवा स्टेशन पर विभिन्न री-डेवलपमेंट एवं विकास कार्य के साथ खंडवा सनावद मेमू ट्रेन की सौगात दिलाने में भी सफलता प्राप्त हुई.
.
Tags: Local18, Mp news, Train news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 17:35 IST