मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिला शिक्षा विभाग की ओर से बुरहानपुर जिले के 369 स्कूलों पर शिक्षा का मेला लगाया गया. यह मेला जिले में पहली बार लगा. जहां पर कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं को शिक्षा की जानकारी दी गई, ताकि उनकी माताएं उनको अपने घर पर खाना बनाते समय, खिलाते समय किस तरह से शिक्षा दें.
जिला शिक्षा केंद्र सहायक परियोजना समन्वयक राजेश साल्वे से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि फाउंडेशन इंटर स्टेट मेमोरेसी साक्षरता ज्ञान एफएलएन मेला जिले में पहली बार आयोजित हुआ. मेले में विद्यार्थियों को पत्थर, पेड़ के पत्ते, प्याज, टमाटर और अन्य वस्तुओं के माध्यम से सिखाया गया. इस मेले में खास बात यह रही कि पहली बार बच्चों की माता को भी जानकारी दी गई. अब यह माताएं खाना बनाते समय, खिलाते समय और अन्य काम करते समय भी अपने बच्चों को घर पर इस माध्यम से शिक्षा दे सकती हैं. इससे उनकी शिक्षा का स्तर सुधरेगा.
माताओं ने दी जानकारी
लक्ष्मीबाई ने बताया कि यह शासन की बहुत अच्छी पहल है. आज जिस तरीके से हमको भी जानकारी दी गई. अब हम भी घर में खाना बनाते समय बच्चों को जो वस्तुएं हमारे हाथ में रहेंगी उस से उन्हें शिक्षा देंगे.
.
Tags: Education, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 11:42 IST