बुरहानपुर में यहां नया पार्किंग प्लान, मॉडल सक्सेस हुआ तो 5 जगहों पर होगी ऐसी व्यवस्था

मोहन ढाकले / बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यातायात विभाग की ओर से पार्किंग व्यवस्था को लेकर नवाचार किए जा रहे हैं. ताकि शहर में पार्किंग के लिए लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देश पर यातायात पुलिस की ओर से शहर के फवारा चौक जयस्तम चौराहे पर बीच मार्ग पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है. अब दुकानदारों के साथ बाजार में खरीदी करने आने वाले लोग भी यहीं पर वाहन खड़े कर रहे हैं.

यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झंझोरे ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में जाम के हालात बन रहते थे. लोगों की समस्या सामने आ रही थी. जिसको लेकर एक नवाचार किया जा रहा है. फवारा चौक और जयस्तम क्षेत्र के बीच मार्ग पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन पार्किंग की जा रही रहे हैं. यह पार्किंग व्यवस्था सफल होती है तो पूरे जिले में इस तरह से पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. बाजार में खरीदी करने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इन दो क्षेत्र में व्यापारी दुकानदार और बाजार में खरीदी करने आने वाले लोग भी सहयोग कर रहे हैं.

शहर के इन मुख्य बाजारों में मॉडल को करेंगे लागू
यातायात पार्किंग के लिए बनाया गया यह मॉडल दो जगह पर शुरू कर दिया गया है. यदि यह पार्किंग व्यवस्था सक्सेस होती है तो शहर के कमल तिराहा शनवारा क्षेत्र गांधी चौक क्षेत्र इकबाल चौक क्षेत्र और बस स्टैंड क्षेत्र में यह पार्किंग व्यवस्था की जाएगी.

मुख्य बाजारों में पार्किंग की नहीं है कोई व्यवस्था
शहर के मुख्य बाजारों में पार्किंग की पहले से कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए यह मॉडल के तहत अब पार्किंग कराई जा रही है. यदि यह सक्सेस होती है तो मुख्य बाजारों में लोगों को जाम से निजात मिलेंगी.

Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *