मोहन ढाकले/बुरहानपुर. लोग पर्यटन स्थल के साथ-साथ तीर्थ स्थान पर भी घूमने के बड़े शौकीन होते हैं. पूरी दुनिया में मानसरोवर की यात्रा अपने आप में एक विशाल और मान्यता प्राप्त है. ज्ञात हो मानसरोवर की यात्रा के लिए हिम्मत के साथ साथ शारीरिक तौर पर भी स्वास्थ्य होना जरूरी होता है. कुल मिलाकर लोगों के लिए यह यात्रा बहुत ही कठिन होती है, लेकिन हर किसी का मानसरोवर की यात्रा करने का मन होता है. अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी मानसरोवर की 30 फीट ऊंची पहाड़ी बनाई जा रही है. यहां पर 6 दिन के मेले का आयोजन होगा. आप भी इस मेले में निशुल्क घूम सकते हैं. यहां पर भगवान शिव जी 30 फीट ऊंची पहाड़ी पर बैठकर भक्तों को दर्शन देंगे.
जब लोकल 18 की टीम ने ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रमुख बी के मंगला दीदी से बात की तो उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पिछले 20 वर्षों से अनोखे आयोजन किए जा रहे हैं. इस बार भी मानसरोवर की 30 फीट ऊंची पहाड़ी बनाई जा रही है. जिस पर 11 फीट की भगवान शंकर की प्रतिमा होगी. जटाओं से मां गंगा बहेंगी. 4 मार्च को मेले का शुभारंभ हुआ. भक्त 6:00 बजे से 9:00 बजे तक इस मेले में 10 मार्च तक आनंद ले सकते हैं. मेले में नारद मुनि स्वर्ग सहित अन्य झांकियां भी रहेंगी.
दिल्ली के कलाकार देंगे प्रस्तुति
दिल्ली के कलाकार रोजाना शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक शिव तांडव की प्रस्तुति देंगे. जिसके लिए एक बड़ा मंच भी तैयार किया जा रहा है.
माउंट टापू और स्थानीय कलाकार दे रहें है पहाड़ी को रूप
इस ऊंची पहाड़ी को बनाने के लिए माउंट टापू और स्थानीय कलाकार काम कर रहे हैं. 8 दिन में यह पहाड़ी बनकर तैयार होगी. इस पहाड़ी में बास कपड़ा और लकड़ी के पटिए लगाएं जा रहें है. रोजाना कलाकार 8 घंटे तक काम कर रहे हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 16:52 IST