बुरहानपुर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में अब गिनती के चंद घंटे शेष हैं. बुरहानपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार थम चुका है. मतदाता किस पार्टी के प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा भेजेंगे, यह भविष्य के गर्भ में है.
साल 2018 में बुरहानपुर सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय उम्मीदवार से मुंह की खानी पड़ी थी. भाजपा जहां दूसरे नंबर पर ही, वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में काफी नीचे रह गई. देखना होगा कि 2023 में बुरहानपुर के मतदाता क्या फैसला सुनाते हैं.
2018 के चुनावी मुकाबले में बुरहानपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने अर्चना चिटनीस को मैदान में उतारा था. सियासी समर में इन्हें टक्कर दी निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ‘शेरा भइया’ ने. निर्दल प्रत्याशी ने भाजपा को 5,120 वोटों के अंतर से चुनाव में हराया. ठाकुर सुरेन्द्र सिंह को 98,561 वोट मिले थे. वहीं अर्चना चिटनीस 93,441 वोट ही पा सकी थीं. कांग्रेस तीसरे पायदान पर खिसक गई थी.
.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 24:00 IST