मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पार्किंग को लेकर बाजार में खरीदी करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. यदि उन्हें बाजार में खरीदी करना है तो सबसे बड़ी समस्या उनके सामने वाहन पार्किंग की होती थी. बाजार में किसी प्रकार से कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. जिसको लेकर अब नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से सुभाष चौक क्षेत्र में दो स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाई गई है.
अब यहां पर बाजार में खरीदी करने आने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैं. इससे लोगों को खरीदी करने में भी आसानी होगी और बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.
दो जगह बनाई मोटरसाइकिल पार्किंग
जब लोकल 18 की टीम ने यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झंझोरे से बात की तो उन्होंने बताया कि बाजार में खरीदी करने आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. जिसको लेकर समस्या बन रही थी. सुभाष चौक और इकबाल चौक क्षेत्र में मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था दो जगह पर की गई है. अब बाजार में खरीदी करने आने वाले लोग इन दोनों स्थानों पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर खरीदी कर सकते हैं. पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह व्यवस्था होने से अब बाजार में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेंगी.
दुकानदारों ने इन स्थानों पर किया था अतिक्रमण
दुकानदारों ने इस जगह पर अतिक्रमण कर लिया था. इस कारण बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. अब इस जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराकर यहां पर पार्किंग बना दी गई है. जिसको लेकर नगर निगम और यातायात विभाग ने मार्किंग भी कर दी है. बाजार के अंदर बनी हुई पार्किंग में ही लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 19:46 IST