मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसार रहा है. जिला प्रशासन भी तैयारी में लग गया है. जिला अस्पताल में 15 बेड का कोविड आईसीयू वार्ड तैयार कर दिया गया है. यहां मरीज को तुरंत उपचार मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए एक टीम का भी गठन कर दिया गया है. इसमें डॉक्टर के साथ 6 लोग शामिल रहेंगे. लेकिन, अभी जिले में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जिला अस्पताल के सहायक प्रबंधक धीरज चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना के पेशेंट बढ़ने लगे हैं. जिसको लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश के बाद अस्पताल में भी व्यवस्था की जा रही है. 15 बेड का आईसीयू कोविड वार्ड बना कर तैयार कर दिया गया है. वहीं दो वार्ड और भी बनकर तैयार हैं. जैसे ही मरीज अस्पताल पहुंचेगा उसको तुरंत उपचार मिलना शुरू हो जाएगा. हालांकि, अभी तक जिले में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. सभी वार्डो में ऑक्सीजन पी पी ई किट दवा सहित अन्य सामग्री हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है.
जिला अस्पताल में आरटी-पीसीआर जांच
यदि आपको भी सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण लग रहे हैं तो आप अस्पताल पहुंचकर आरटी-पीसीआर जांच करा सकते हैं. अभी फिलहाल में जिला अस्पताल में ही जांच की जा रही है आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
.
Tags: Corona news, Covid, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 24:27 IST