‘बुमराह के बारे में यह कभी नहीं कहा’, पाक दिग्‍गज का पूर्व के बयान से यू टर्न

हाइलाइट्स

चार साल पहले बुमराह को बताया था बेबी बॉलर
कहा था-मैं उन पर जोरदार अटैक कर सकता था
अब बोले-बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

नई दिल्‍ली. भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्ल्‍डकप 2023 में अब तक सर्वश्रेष्‍ठ तेज बॉलर साबित हुए हैं. ‘जस्‍सी’ की गेंदबाजी का सामना करना बड़े से बड़े बल्‍लेबाजों को भी मुश्किल साबित हो रहा है. शुरुआती ओवर हों, मिडिल या फिर डेथ ओवर्स..हर समय बुमराह अपने कप्‍तान के भरोसे पर खरे साबित हो रहे हैं. वे न केवल अहम मौके पर विकेट ले रहे हैं बल्कि बेहद महंगे साबित हो रहे हैं. टूर्नामेंट में अपने गेंदबाजी कौशल से जसप्रीत ने हर किसी का दिल जीता है. उनके इस प्रदर्शन को सराहते हुए महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी कहा है कि नई गेंद से बुमराह के पास जो कंट्रोल है, वो उनसे (अकरम से) भी बेहतर है. ऐसे समय जब दुनिया के दिग्‍गज गेंदबाज बुमराह की एक सुर में तारीफ कर रहे हैं, पाकिस्‍तान के एक पूर्व तेज गेंदबाज अब्‍दुल रज्‍जाक (Abdul Razzaq) को भी अपने पूर्व के बयान से पलटी मारने पर मजबूर होना पड़ा है.

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने कुछ साल पहले, बुमराह को ‘बेबी बॉलर’ बताया था. रज्‍जाक ने तब कहा था, ‘मैं ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ, वसीम अकरम व शोएब अख्‍तर (घरेलू क्रिकेट में) जैसे बॉलरों के खिलाफ खेला हूं, ऐसे में जसप्रीत बुमराह मेरे सामने बेबी बॉलर हैं. मैं उन पर आसानी से वर्चस्‍व स्‍थापित कर सकता और उन पर अटैक कर सकता था.’ जसप्रीत की अब हर तरफ हो रही वाहवाही के बाद रज्‍जाक ने पलटी मारने में ही भलाई समझी है. अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए रज्‍जाक ने कहा कि उन्‍होंने यह कभी नहीं कहा कि बुमराह अच्‍छे गेंदबाज नहीं है और मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया.

वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को बताया अपने से बेहतर गेंदबाज, कहा- बचना है तो जूते…

पाकिस्‍तान के इस पूर्व हरफनमौला ने जिओ सुपर टीवी शो के दौरान कहा, ‘मैंने यह कभी नहीं कहा कि बुमराह अच्‍छा बॉलर नहीं है पर जब आप उन्‍हें वसीम अकरम (Wasim Akram), ग्‍लेन मैकग्राथ (Glenn Mcgrath) से कंपेयर करेंगे तो उन्‍हें बेबी बॉलर न कहूं तो और क्‍या कहूं. जब मैं टीम में नया आया था, मैं भी बच्‍चा था वसीम अकरम के सामने. भारत ने ये एजेंडा चला है, वे हमेशा चीज गलत समझते हैं.’

पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने शेयर किया राहुल द्रविड़ की विनम्रता से जुड़ा किस्‍सा

बता दें, बुमराह को करियर चोटों से प्रभावित रहा है लेकिन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड कमाल का है. 30 टेस्‍ट में 21.99 के औसत से 128, 84 वनडे में 23.40 के औसत से 143 और 62 टी20I में 19.66 के औसत से 74 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) की बात करें तो उन्‍होंने छह मैच में अब तक 15.07 के औसत से 14 विकेट लिए हैं, इस दौरान 39 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है.

Tags: Abdul razzaq, Jasprit Bumrah, Wasim Akram, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *