बुद्ध की नगरी में प्रभु श्रीराम की जीवनी देखेंगे श्रद्धालु, 1.5 महीने में 30 कारीगर की लगी है मेहनत 

कुंदन कुमार/गया : इस नवरात्र गया में आप अयोध्या के राम मंदिर का नजारा देख सकते हैं. गया शहर के केदारनाथ मार्केट में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर मां दुर्गा विराजमान होगी. साथ ही इस बार श्रद्धालु यहां भगवान राम के बाल स्वरूप से लेकर उनके पूरे जीवनी को देख सकेंगे. इस पंडाल का निर्माण बंगाल से आए लगभग 30 कारीगरों के द्वारा की गई है. इसे तैयार करने में 20 से 25 लाख रुपए की लागत आई है. पंडाल को 50-60 दिन में पूरा किया गया है.

केदारनाथ मार्केट में 70 फीट का बना राम मंदिर

बता दें कि दुर्गा पूजा में गया के अलावे मगध क्षेत्र के श्रद्धालु गया में पूजा पंडाल का दर्शन करने पहुंचते हैं. इस बार गया में श्रद्धालुओ को अयोध्या के राम मंदिर के अलावे मां वैष्णो देवी के गुफा में विराजमान मां के विभिन्न रूपों का दर्शन कर सकेंगें. केदारनाथ मार्केट में 70 फीट का बना राम मंदिर इस बार आकर्षण का केंद्र होगा और यहां लाखों की भीड़ आने की उम्मीद हैं. पंडाल के अलावे पूरे केदारनाथ मार्केट को रंग-बिरंगे लाइट से सजाई जाती है. इसके साथ ही इसबार मुख्य गेट के पास भी अयोध्या में बने द्वार के तरह ही निर्माण किया जा रहा है.

सप्तमी तिथि के शाम से श्रद्धालु करेंगे यहां माता का दर्शन

गया शहर में कुछ चुनिंदा जगह पर भव्य पंडाल बनाया जाता है जहां लाखों के भीड़ होती है. उसमें केदारनाथ मार्केट भी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मार्केट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही समिति के द्वारा वॉलिंटियर्स और पुलिस बल्कि तैनाती रहेगी जो कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल में प्रवेश करायेंगे. प्रवेश द्वार और निकास द्वार अलग अलग बनाए गये हैं, ताकि ज्यादा भीड़ न लगे और लोग माता के दर्शन करने के बाद आसानी से बाहर निकल सके. सप्तमी तिथि के शाम से श्रद्धालु यहां माता का दर्शन कर सकेंगे.

डेढ़ महीने का लगा समय, 30 कारीगर ने किया तैयार

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान राम के प्रति अपार श्रद्धा है. सनातन धर्म में भगवान राम का विशेष स्थान है इसी सोच के साथ इस बार गया में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया गया है. इन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि बड़ी संख्या में लोग इस बार आएं और दुर्गा पूजा पंडाल में आकर माता का दर्शन करें. मेला का आनन्द उठाएं. वही बंगाल से आए कारीगर उत्तम राय बताते हैं कि इसे तैयार करने में लगभग डेढ़ महीने का वक्त लगा है, जिसे 30 कारीगर के द्वारा बनाया गया है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *