01
राजधानी में स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाता है. इस मंदिर में रोजाना महादेव के अद्भुत रूप के दर्शन होते हैं. मंदिर में दिनभर में चार आरतियां होती हैं, जिनका विशेष महत्व है. हालांकि,हर रोज बाबा का श्रृंगार रात को शयन आरती से पहले होता है, यह श्रृंगार बाबा के दिव्य रूप को दर्शाता है.