बुजुर्ग ने 3.84 करोड़ का फ्लैट और प्रॉपर्टी फल वाले के नाम क्यों कर दी? वजह जान आप भी कहेंगे- वाह!

88 साल के बुजुर्ग ने करीब 4 करोड़ रुपए का फ्लैट और तमाम प्रॉपर्टी एक फल वाले के नाम कर दी. उस फल विक्रेता के साथ बुजुर्ग का ना तो खून का रिश्ता था और ना कोई और संबंध. जब बुजुर्ग के रिश्तेदारों को इस बात का पता लगा तो उनके होश उड़ गए. यहां तक कि बुजुर्ग को मानसिक रूप से बीमार तक बता दिया. बाद में जब बुजुर्ग द्वारा फल विक्रेता के नाम प्रॉपर्टी करने की असल वजह पता चली तो हर कोई बुजुर्ग की तारीफ कर रहा है.

मामला चीन के संघाई का है. साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मा नाम के बुजुर्ग ने अपनी 3.84 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का फ्लैट और तमाम संपत्ति लियु नाम के फल विक्रेता के नाम कर दी. बाकायदा एग्रीमेंट पेपर साइन किये.

क्यों फलवाले के नाम की प्रॉपर्टी?
रिपोर्ट के मुताबिक मा ने अपनी सारी प्रॉपर्टी लियु के नाम इसलिए की, क्योंकि उसने बुजुर्ग की बहुत देखभाल की. यहां तक कि लियु अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मा के पास ही आकर रहने लगा, ताकि उनकी और बेहतर तरीके से देखभाल कर सके.

मौत हुई तो बहनें आईं सामने
रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 में बुजुर्ग की मौत भी हो गई. बाद में उनकी तीन बहनों ने लियु को प्रॉपर्टी के कागजात और बैंक के सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया और कहा कि उनके भाई की संपत्ति में उनका भी हिस्सा है. बहनों ने तो यहां तक कह दिया कि मा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. ऐसे में फल विक्रेता लियु ने उनकी बीमारी का फायदा उठाते हुए कागजों पर दस्तखत करवा लिए.

बुजुर्ग ने 3.84 करोड़ का फ्लैट और प्रॉपर्टी फल वाले के नाम क्यों कर दी? वजह जान आप भी कहेंगे- वाह!

कोर्ट में गया मामला तो क्या हुआ?
थक हारकर फल विक्रेता लियु ने कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने लियु के पक्ष में फैसला सुनाया. न्यायालय ने कहा कि बुजुर्ग द्वारा निधन से पहले लियु के साथ किया गया एग्रीमेंट पूरी तरह वैध है.

Tags: China, Fruits sellers, Property dispute

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *