अनुज गौतम/सागर. मध्य प्रदेश के एकमात्र डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 32वां दीक्षांत समारोह 13 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले स्टूडेंट और अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के रिहर्सल में हिस्सा लिया. 32वें दीक्षांत समारोह में कुल 951 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. इसमें पीजी के 376, यूजी के 478 और पीएचडी के 97 स्टूडेंट शामिल हैं.
आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि लगभग 1200 स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण कराया है. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय से के के अग्रवाल, पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आरसी सोबती शामिल होंगे.
2018 में आए थे राष्ट्रपति
सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनने के बाद यह 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद 2018 में पहली बार हुए समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए थे, यह समारोह करीब 27 साल बाद आयोजित हुआ था. इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने हर साल इसे कराने के निर्देश दिए थे.
सतरंगी पगड़ी में मिलेगी एट्री
12 मार्च, सुबह 11 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) वितरित की जायेगी. निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र- सफेद कुर्ता और पजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा एक स्टॉल एवं बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध करायी जायेगी.
इन बातों का ध्यान रखें
समारोह स्थल पर अपना स्थान प्रात: 10:15 तक ग्रहण कर लें. 32वें दीक्षांत समारोह स्थल में प्रवेश हेतु आमंत्रण-पत्र साथ लाना अनिवार्य है. स्थान ग्रहण करने के बाद समापन तक दीक्षांत समारोह स्थल न छोड़ें. समारोह स्थल में कृपया अपना मोबाइल फोन बंद रखें. दीक्षांत समारोह में बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. दीक्षांत समारोह स्थल में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग, खाद्य पदार्थ एवं अस्त्र-शस्त्र आदि लाना वर्जित है.वेशभूषा
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 15:49 IST