अनुज गौतम/सागर. बुंदेलखंड के बाबा महाकाल के दर्शन करने नए साल पर लाखों लोगों के आने की संभावना है. इसको देखते हुए रात्रि 2:00 बजे से ही यहां पर कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, ताकि ब्रह्म मुहूर्त में भक्त दर्शन कर सकें. बाबा महाकाल का पहले अभिषेक और फिर भस्म आरती के बाद डमरू दल के साथ महाआरती की जाएगी.
सागर मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित खेजरा धाम में उज्जैन के महाकाल की प्रतिकृति के रूप में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं, जो भक्त महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं और उज्जैन नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वे खेजरा धाम पहुंचते हैं. उन्हें उज्जैन के महाकाल के दर्शन करने जैसी अनुभूति यहां होती है.
बाबा के दर्शन के अच्छे इंतजाम
मंदिर के पुजारी हिमांशु तिवारी ने बताया कि इस बार नया साल नए सप्ताह से शुरू हो रहा है. सोमवार का दिन होने से अद्भुत सहयोग है, इसलिए शिवालयों में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ेगी. खेजरा धाम में भी करीब चार लाख लोगों के आने का अनुमान है, जिसको देखते हुए यहां पर पार्किंग व्यवस्था पुलिस प्रशासन और दर्शन के लिए अलग-अलग लाइन और टेंट व्यवस्था की गई है.
मंदिर की संरचना प्रतिमा, प्रवेशद्वार, गर्भगृह सब उज्जैन जैसा
मंदिर के संयोजक पंडित महेश तिवारी गुरुजी ने बताया कि मंदिर के शिखर की ऊंचाई 52 फीट है. भविष्य में मंदिर के विस्तार के साथ ही शिखर 96 फीट तक होगा. महाकाल की वैदिक मंत्रों से प्रतिष्ठा की गई है. मंदिर निर्माण पुष्य नक्षत्र में संपन्न हुआ है. कुल 108 पुष्य नक्षत्र में मंदिर का कार्य संपन्न हुआ है. मंदिर की संरचना से लेकर महाकाल की मूर्ति, प्रवेश द्वार काफी कुछ उज्जैन की तरह है. बाबा महाकाल के दर्शन मात्र से लोगों के चार प्रकार के दोष दैहिक, दैविक, तापिक और भौतिक का निवारण होता है.
.
Tags: Local18, Mp news, New year, Sagar news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 17:34 IST