अनुज गौतम / सागर : मार्च का महीना शुरू होते ही सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है .आधी रात से तेज आंधी तूफान के साथ हवाएं चली तो गरज चमक के साथ बारिश भी देखने को मिली, सागर में हवाएं चलने के बाद 100 से ज्यादा गांवों में ब्लैक आउट की समस्या देखने को मिल रही है . वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हवाएं चलने से फसल खेतों में ही झुलस गई है .जिन किसानों ने अपनी फसलों की कटाई शुरू कर दी थी, उनको नुकसान होने की आशंका है. जिसकी वजह से उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं. शनिवार सुबह से सागर शहर के आलावा सुरखी, राहतगढ,बीना, खुरई देवरी, बंडा देवरी, गढ़ाकोटा, रहली, मकरोनिया जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है.
स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और महाराष्ट्र की तरफ से आ रही हवाओं की वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जिस क्षेत्र में दबाव कम होगा वहां नमी आने की वजह से गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई है. 5 मार्च तक ऐसा मौसम बने रहने का अनुमान है. इस दौरान कहीं-कहीं पर ओले भी गिर सकते हैं.
तेज हवाएं चलने से बिजली हुई गुल
सागर जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम को अचानक से तेज धूल भरी आंधी चलने से बिजली गुल हो गई, जो करीब 3 घंटे बाद चालू हुई. लेकिन शनिवार सुबह 4:00 से फिर ऐसे ही हालात बन गए जिसके चलते शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों में तो ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश जगहों पर बिजली सप्लाइ बंद है . आंधी चलने की वजह से कई जगहों पर पेड़ की डाल बिजली के तारों पर गिरने की खबर आई है. वहीं अन्य किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए फीडर से लाइट बंद की गई है.
फसलों में नुकसान कि आशंका
किसान सीताराम सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव में करीब 10 मिनट तक बारिश होती रही. यदि ज्यादा बारिश हुई तो चना, मसूर जैसी फसलों को नुकसान हो सकता हैं. किसान रामचरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को तेज हवाएं चलने से खेतों में रखी फसल उड़ गई तो वहीं शनिवार की सुबह एक बार करीब 15 मिनट बारिश हुई है.इससे फसलों को नुकसान हो हुआ है.
.
Tags: Bad weather, Local18, Madhya pradesh news, MP weather, MP weather forecast, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 12:49 IST