अर्पित बड़कुल/दमोह: सेब की खेती ठंडे प्रदेशों में होती है. लेकिन बुंदेलखंड के दमोह में किसान प्रहलाद पटेल ने हिमाचल के सेब की खेती कर लोगों को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, प्रहलाद मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं, जो पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आता है. किसान ने हरमन 99 वैरायटी के करीब 100 पौधे लगाए हैं, जिनकी देखरेख करते हुए 3 से 4 साल बीत चुके हैं. इतना ही नहीं, इन पौधों ने पिछले साल से करीब 10 से 12 किलो फल भी दिया है.
500 रुपये प्रति पौधे पर खर्च
किसान प्रहलाद ने बताया कि उनके एक मित्र मिलाब सिंह हैं, जो हिमाचल प्रदेश से करीब 100 पौधे लेकर आए थे. उन्होंने ही इन्हें लगाया है. आज से 3 से 4 साल पहले मुझे 1 पौधे पर 500 रुपये का खर्च आया था. जिन्हें मैंने अपने रिस्क पर लगाया था. आज वही पौधे फल देने लगे हैं. पौधों में फूल आना शुरू हो चुके हैं और मार्च तक फल भी आ जाएंगे. इस साल तकरीबन 15 किलो फल एक पौधे से मिलने का अनुमान है.
5-6 फीट ऊंचे पौधे
आगे बताया कि बेहतर देख-रेख और कड़ी मेहनत का परिणाम है कि ठंडे प्रदेशों में होने वाली बागवानी फसल भी बुंदेलखंड इलाके में अच्छे से पैदा हो रही है. सारे पौधे करीबन 5 से 6 फीट ऊंचे हो चुके हैं और यह वैरायटी हरमन 99 है. अभी तक इस फसल को लगाने से लेकर दवा छिड़काव तक में करीबन 1 लाख रुपये खर्च हो चुका है.
मार्केट में 50 से 70 रुपये किलो कीमत
प्रहलाद ने अनुमान लगाते हुए बताया कि अभी बाजार में सेब करीब ₹50 से 70 रुपये तक का बिक रहा है. जब तक हमारी फसल आएगी, तब तक सेब के दाम थोड़े से और उछाल मारेंगे. जिससे अच्छा मुनाफा मिलेगा. मैं दमोह का इकलौता किसान हूं, जिसने अपने जोखिम पर सेब की खेती की है. मेरे अन्य किसान भाई भी इस फसल को करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
.
Tags: Apple, Damoh News, Farming in India, Local18
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 12:09 IST