बीमार तेंदुए ने खाना-पीना छोड़ा, हालत नाज़ुक, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की आशंका

अभिलाष मिश्रा/इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर चिड़ियाघर में लाए गए असामान्य व्यवहार कर रहे तेंदुए ने खाना-पीना छोड़ दिया है. वो एक कोने में गुमसुम बैठा या लेटा रहता है. पिछले दो दिन से तेंदुए के असमान्य व्यवहार और गतिविधि चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां ग्रामीणों ने वीडियो वायरल किया था. जिसमें तेंदुआ बकरी की तरह व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा था. इसके बाद तेंदुए को इंदौर के कमला नेहरू बना प्राणी संग्रहालय में लाया गया था. जबलपुर से यहां पहुंची डॉक्टरों की टीम तेंदुए का सैंपल लेकर गई है.

चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बीमार तेंदुए से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने बताया कि बकरी की तरह व्यवहार कर रहे तेंदुए में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होने की पूरी आशंका है. क्योंकि यहां लाए जाने के बाद भी तेंदुआ पूरी तरह से शांत अवस्था में बैठा रहता है या फिर लेटा रहता है. उसने खाना-पीना पूरी तरह से बंद कर दिया है. एनर्जी बनाए रखने के लिए तेंदुए को बॉटल से फीड कराया जा रहा है. साथ ही, उसे मेडिसिन भी दी जा रही है. उसका यह व्यवहार किसी बिग कैट के प्राकृतिक स्वभाव से विपरीत है.

उन्होंने बताया कि न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के तहत केराएडिस्टंबर और रैबीज वायरस शायद उसकी बॉडी में प्रवेश कर गया है. जिसकी वजह से तेंदुआ पूरी तरह से बीमार हो गया है. हालांकि, डायग्नोस तो यह लैब टेस्ट के बाद ही होगा. लैब रिपोर्ट के बाद ही यह पूरी तरह से स्पष्ट होगा. जू प्रभारी ने बताया कि अगर इंफेक्टेड ऐनिमल को तेंदुए ने खाया होगा तो वो इन्फेक्शन से ग्रसित हो गया होगा.

नाजुक बनी हुई है तेंदुए की हालत

फिलहाल तेंदुए की स्थिति नाजुक बनी हुई है, दोनों वायरस में से एक भी यदि उसमें पाया जाता है, तो उसका बच पाना मुश्किल होगा. जू प्रभारी ने बताया कि यह बेहद खतरनाक इंफेक्शन है जो काफी तेजी से असर करता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका में भी इस वायरस का इन्फेक्शन हुआ था, जिससे कई लॉयंस की मौत हो गई थी.

चिड़ियाघर के अन्य वन्य प्राणियों को ये इन्फेक्शन ना हो पाए इसलिए तेंदुए को जू अस्पताल के पीछे शेड मेंशिफ्ट किया गया है. बता दें किदेवास के सोनकच्छ से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया है,जिसकी उम्र मात्र 10 साल है और जो बकरी के जैसा व्यवहार कर रहा है.

Tags: Indore news, Indore Zoological Museum, Leopard, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *