सच्चिदानंद/पटना. बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी. इसकी अंतिम तारीख 25 फरवरी होगी. परीक्षा सात मार्च से 17 मार्च तक होगी. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग से परीक्षा कराने का प्रस्ताव आया है. रिक्तियों की वास्तविक संख्या प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि रिक्तियां अच्छी खासी की संख्या में होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इस चरण में करीब 87 हजार पदों पर नियुक्ति होगी.
जानें जरूरी तारीख
शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति को लेकर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की तिथि 10 फरवरी से 23 फरवरी निर्धारित की गई है. विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अंतिम तिथि 25 फरवरी है. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 10 फरवरी है. वहीं आवदेन करने की अन्तिम तारीख 25 फरवरी है, जो अविस्तारणीय है यानी कि अन्तिम तारीख में कोई विस्तार नहीं किया जायेगा.
अपीयरिंग वालों को मौका नहीं
शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8), माध्यमिक (कक्षा 9 से 10), विशेष विद्यालय अध्यापक (कक्षा 9 से 10) और उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से 12) के विद्यालय अध्यापक पदों पर भर्ती होगी.
इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय अध्यापक, कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालय अध्यापक और कक्षा 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापक के पदों पर बहाली की जायेगी. हालांकि रिक्त सीटों की जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट जारी की जायेगी.
कौन हैं टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारण जिन्होंने U19 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाया
आपको बता दें कि इस विज्ञापन के लिए जाने वाले परीक्षा में शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET/STET) के Appearing Candidate को सम्मिलित नहीं किया जायेगा.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, BPSC exam, Jobs 18
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 06:39 IST