बीपीएल महिलाओं के लिए शुरू हुआ 30 दिवसीय मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण, रहना-खाना फ्री

लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपा. ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जर्वे रोड जांजगीर स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आज  26 अगस्त 2023 से शुरू हुआ. यह ट्रेनिंग 25 सितम्बर 2023 तक होगी. जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही इस प्रशिक्षण के पात्र हैं. प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी.

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए निःशुल्क 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रहा है. जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में यह प्रशिक्षण आयोजित कराया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी.

बता दें कि गरीब परिवार के लिए ग्राम सभा की अनुमोदित सूची को ही मान्य किया गया. इस ट्रेनिंग के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच रखे जाने की बात थी. आवेदक से आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज के 3 फोटो व एक टिकट साइज की फोटो और पहचान पत्र मांगे गए थे.

.

FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 17:06 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *