भोपाल. भोपाल में चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला कर दिया गया. यहां एक बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें उसकी हथेली बुरी तरह कट गयी है. वो अस्पताल में भर्ती है. हमले का आऱोप कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों पर लगा है. उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है.
हमले की ये घटना भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र इलाके में हुई. भाजपा अरेरा मंडल कार्यकर्ता झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर हमला किया गया. ठाकुर जिला महामंत्री पद पर हैं. बताया जा रहा है कि हमला तलवार से किया गया. इसमें देवेन्द्र की हथेली बुरी तरह कट गयी है.
हत्या की कोशिश का केस दर्ज
ये घटना हबीबगंज पुलिस थाना इलाके में हुई. हबीबगंज थाना पुलिस ने फारुख राइन उर्फ मिनी, शाहरुख, असलम, बिल्लू, बिलाल, अकबर अहद और आमिर दद्दे नाम के आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. ये सभी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थक बताए जा रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी.
भोपाल मध्य से विधायक हैं मसूद
आरिफ मसूद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं. वो लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस बार बीजेपी के ध्रुव नारायण सिंह को 15 हजार वोटों से हराया है. इस विधानसभा सीट का कुछ इलाका नये और कुछ पुराने भोपाल में आता है. पुराने भोपाल में मुस्लिम वोट हैं. इसलिए वोटों का ध्रुवीकरण होता रहा है. 2013 में मसूद बीजेपी के सुरेन्द्र सिंह ठाकुर से चुनाव हार गए थे. लेकिन 2018 में उन्हें फिर टिकट मिला और बीजेपी के सुरेन्द्र सिंह ठाकुर से ये सीट छीन ली.
.
Tags: Attack, Bhopal News Updates
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 20:47 IST