श्रीनिवास नायडू
जगलदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक भाजपा नेता को धमकी भरा लेटर मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. खत भेजने वाले ने बीजेपी नेता को अपना पोस्ट छोड़ने की धमकी दी है. भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, दरभा मंडल के प्रभारी और जगदलपुर नगर निगम में पार्षद योगेंद्र पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके घर पोस्ट से धमकी भरा लेटर आया है. लेटर मिलने के बाद योगेंद्र पांडेय ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भी दिया है. धमकी भरा लेटर मिलने के बाद पूरे परिवार में डर का माहौल है. कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.
बीजेपी नेता योगेंद्र पांडेय को पोस्ट से लेटर मिला है. इसमें लिखा है, ‘बार-बार समझा रहे है. लगता है समझ नहीं आ रहा है. अपना पद और पार्टी छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. सीधे जान से हाथ धो बैठोगे. पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी. इसे आखिरी चेतावनी समझना.’
.
Tags: Bastar news, CG News, Crime News
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 10:50 IST