बीजेपी नेता के भाई की गोली मार कर हत्या, मौत से पहले बताए आरोपियों के नाम

जबलपुर. जबलपुर में एक भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. मौत से पहले मृतक ने पुलिस को दिए बयान में सभी आरोपियों के नाम बता दिए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है.

ये हत्याकांड जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारे के पास हुआ. यहां देर रात कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता संजय मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले संजय और संजू मिश्रा को कुछ लोगों ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो पहले से तैयार हमलावरों ने संजू मिश्रा पर फायरिंग कर दी गयी.

घायल हालत में बाइक चलाकर घर पहुंचे
वारदात में घायल संजू मिश्रा खून से लथपथ हालत में खुद अपनी बाइक चलाकर घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल रेफर कर दिया. मेडिकल पहुंचते ही डॉक्टर ने संजू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP Elections : यशोधरा राजे ने चुनाव के बाद अब प्रचार से भी बनायी दूरी, जयविलास पैलेस में की गुप्त बैठक

मृत्युपूर्व बयान में आरोपियों के नाम
संजू मिश्रा के परिवार के मुताबिक मेडिकल आते वक्त संजू मिश्रा ने महबूब अली, लकी अली और बंटी तिवारी का नाम लिया है. इन लोगों ने संजू पर गोली दागीं. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है संजू मिश्रा और लकी अली के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है. संभवत यही रंजिश उनकी मौत का कारण भी बनी. संजू मिश्रा ने मृत्यु पूर्व जो बयान दिया है वह परिवार ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था और पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. उनकी गिरफ्तारी के बाद वारदात का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Tags: BJP, Jabalpur crime, Jabalpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *