बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों में घमासान, टूट पड़े एक दूसरे पर, जानें क्या हुआ?

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीजेपी के दो नेताओं के रिश्तेदारों में पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों नेताओं के रिश्तेदार एक दूसरे पर टूट पड़े. हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस को दखल देना पड़ा. मारपीट में कुल चार लोग घायल हो गए. उनमें से दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इनमें एक युवक पूर्व सभापति का भतीजा है और दूसरा वर्तमान सभापति का रिश्तेदार है. बीजेपी के नेताओं के रिश्तेदारों का यह झगड़ा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

प्रतापगढ़ पुलिस उपाधीक्षक श्योराज मीणा ने बताया कि रविवार को शहर की कृषि मंडी के पीछे दो युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर आपस में हाथापाई हो गई. फिर वहां और लोग भी पहुंच गए. वहां हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए. घटना में दोनों युवकों को ज्यादा चोटें लगीं. उन्हें परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के मिलने वाले लोग भी अस्पताल पहुंच गए. इससे वहां माहौल गरमा गया.

अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल और भारी तादाद में पुलिस फोर्स वहां पहुंची. वहां दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझाइश का प्रयास किया. उसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया. पुलिस के मुताबिक मारपीट में घायल हुआ एक युवक बीजेपी के पूर्व सभापति का भतीजा है और दूसरा वर्तमान सभापति का रिश्तेदार है.

घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है
दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की है. बहरहाल दोनों पक्ष अब शांत हैं. फिर भी पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. इस घटना की सूचना शहर में तेजी से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में फैल गई. फिर यह शहर में चर्चा का विषय बन गई.

Tags: Crime News, Pratapgarh news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *