भोपाल. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. अब बाकि बचे हुए 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. बालाघाट से भारती पारधी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, घार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ा था, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से 38000 वोटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी ने बालाघाट से ढालसिंह बिसेन का टिकट काच कर भारती पारधी को मैदान में उतारा है. तो वहीं धार से छतर सिंह दरबार का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है. उनकी जगह सावित्री ठाकुर को मौका दिया गया है. तो वहीं इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है.
.
Tags: Bhopal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:17 IST